मंगलुरु : कर्नाटक के मंगलुरु (Mangaluru) में बुधवार को एक घर में एक ही परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
मृतकों की पहचान नागेश शेरिगुप्पी (30), उसकी पत्नी विजयलक्ष्मी (26) और बेटी सपना (8) व बेटे समर्थ (4) के रूप में हुई है. आशंका जताई जा रही है कि नागेश ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली.
सूत्रों ने बताया कि नागेश का शव घर की छत से लटका पाया गया, जबकि अन्य को जहर देकर मार डाला गया था. परिवार बागलकोट जिले के बिलगी तालुक के सुनग गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि नागेश ड्राइवर के तौर पर काम करता था जबकि विजयलक्ष्मी सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम करती थी.
ये भी पढ़ें - मुंबई : BMW कार गोदाम में आग, किसी के झुलसने की सूचना नहीं
विजयलक्ष्मी अक्टूबर में लापता हो गई थी जिस पर नागेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन विजयलक्ष्मी के वापस आने के बाद मामले को बंद कर दिया गया. वहीं विजयलक्ष्मी ने पुलिस को बताया था कि वह अपने पति से झगड़े के बाद कुछ दिन के लिए अपनी दोस्त के घर चली गई थी. शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार, डीसीपी हरिराम शंकर व अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया.