दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेघालय में मॉब लिंचिंग : जेल से भागे चार कैदियों को पीटकर मार डाला - मेघालय के शांगपुंग में मॉब लिंचिंग का मामला

मेघालय में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. जेल के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी-अभी लिंचिंग की घटना के कुछ वीडियो मिले हैं.

जेल से भागे चार कैदियों को पीटकर मार डाला
जेल से भागे चार कैदियों को पीटकर मार डाला

By

Published : Sep 11, 2022, 11:03 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 10:04 AM IST

शिलांग :मेघालय के वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले में जेल से भागे चार विचाराधीन कैदियों की भीड़ ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 10 सितंबर को छह कैदियों का एक समूह जोवाई जेल में कर्मचारियों को चकमा देकर भाग गया और उनमें से पांच रविवार को लगभग 70 किलोमीटर दूर शांगपुंग गांव पहुंच गए. ग्राम प्रधान आर. राबोन ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि रविवार अपराह्न करीब तीन बजे जब एक कैदी खाने का सामान लेने एक चाय की दुकान पर गया, तो स्थानीय लोगों ने उसे पहचान लिया और पूरे इलाके को इसकी खबर दे दी.

इसके बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और कैदियों को पास के जंगल में ले गए. घटना के एक कथित वीडियो में डंडे लिए गुस्साए गांव वाले दिख रहे हैं, जिन्होंने कैदियों को पकड़ रखा है और उन्हें बुरी तरह पीट रहे हैं. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में एकत्र लोगों ने कैदियों का नजदीकी जंगल तक पीछा किया. घटना का कथित वीडियो सामना आया है, जिसमें आक्रोशित ग्रामीण कैदियों को डंडे आदि से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. राबोन ने बताया कि हमले में चार कैदियों की मौत हो गई जबकि एक कैदी भाग गया.

जेल महानिरीक्षक जेके मराक ने कहा, यह सच है कि ग्रामीणों के एक समूह ने चार फरार कैदियों को पकड़कर पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा मैं और जानकारी की प्रतीक्षा कर रहा हूं. अधिकारियों ने कहा कि रमेश डीखर नामक कैदी भीड़ से बचकर भाग गया जबकि छठा कैदी हमले के दौरान कहीं नजर नहीं आया. पुलिस ने कहा, दो व्यक्तियों को अगस्त में टैक्सी चालक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

वेस्ट जयंतिया हिल्स के पुलिस अधीक्षक बी के मराक ने कहा, जोवाई थाने में जेल कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अब तक उनमें से पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार किए गए जेल कर्मियों में एक मुख्य वार्डन और चार वार्डन शामिल हैं.

Last Updated : Sep 12, 2022, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details