दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में इस साल की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी, 77 किलो हेरोइन बरामद

पंजाब पुलिस ने साल की सबसे बड़ी बरामदगी कर ड्रग तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है. जिसमें पुलिस ने चार ड्रग तस्करों को 77 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 400 करोड़ बताई जा रही है. ये भी पढ़ें....

By

Published : Aug 6, 2023, 2:08 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

फिरोजपुर : पंजाब पुलिस के काउंटर-इंटेलिजेंस विभाग को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में नशीली दवाओं की तस्करी के प्रयासों को विफल कर दिया. इस दौरान चार ड्रग तस्करों को 77 किलो हेरोइन और तीन पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में डीजीपी पंजाब ने बताया कि इस साल की अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी की गई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है.

दो अलग-अलग ऑपरेशन: इस संबंध में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट किया कि दो अलग-अलग खुफिया एजेंसी के नेतृत्व वाले ऑपरेशन में काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर ने साल की सबसे बड़ी बरामदगी की है. जिसमें उन्होंने 4 ड्रग तस्करों को पकड़ा है. 77 किलो हेरोइन (41 किलो + 36 किलो) और 3 पिस्तौल बरामद की हैं.

पंजाब समेत पड़ोसी राज्यों में तस्करी:इसके साथ ही डीजीपी पंजाब ने बताया था कि ये गिरोह सीमा पार (पाकिस्तान) से हेरोइन की तस्करी करते थे. जिसके बाद वे इस हेरोइन की तस्करी पंजाब और दूसरे राज्यों में करते थे. जिसमें यह एक बड़ी सफलता है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला : डीजीपी पंजाब गोरव यादव ने यह भी कहा कि एसएसओसी फाजिल्का में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें उनका कहना है कि वे ड्रग्स के इस नेक्सस को तोड़ने में कुछ हद तक सफल हुए हैं और इस पर कार्रवाई जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें

अमृतसर में भी हुई थी बरामदगी : इसके साथ ही बता दें कि हाल ही में अमृतसर में भी पुलिस ने ड्रग नेक्सस को तोड़ते हुए 6 किलो हेरोइन और 1.50 लाख ड्रग मनी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसकी निशानदेही पर चार किलो हेरोइन बरामद हुई, जिससे कुल 10 किलो हेरोइन हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details