फिरोजपुर : पंजाब पुलिस के काउंटर-इंटेलिजेंस विभाग को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में नशीली दवाओं की तस्करी के प्रयासों को विफल कर दिया. इस दौरान चार ड्रग तस्करों को 77 किलो हेरोइन और तीन पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में डीजीपी पंजाब ने बताया कि इस साल की अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी की गई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है.
दो अलग-अलग ऑपरेशन: इस संबंध में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट किया कि दो अलग-अलग खुफिया एजेंसी के नेतृत्व वाले ऑपरेशन में काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर ने साल की सबसे बड़ी बरामदगी की है. जिसमें उन्होंने 4 ड्रग तस्करों को पकड़ा है. 77 किलो हेरोइन (41 किलो + 36 किलो) और 3 पिस्तौल बरामद की हैं.
पंजाब समेत पड़ोसी राज्यों में तस्करी:इसके साथ ही डीजीपी पंजाब ने बताया था कि ये गिरोह सीमा पार (पाकिस्तान) से हेरोइन की तस्करी करते थे. जिसके बाद वे इस हेरोइन की तस्करी पंजाब और दूसरे राज्यों में करते थे. जिसमें यह एक बड़ी सफलता है.