दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : ड्रग्स तस्करी में 4 आरोपी गिरफ्तार, 48 करोड़ की हेरोइन बरामद - दिल्ली खबर

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने ड्रग्स तस्करी में शामिल मणिपुर के रहने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही जांच में आरोपियों के पास से 12 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की है. पढ़ें पूरी खबर...

ड्रग्स तस्करी में 4 आरोपी गिरफ्तार
ड्रग्स तस्करी में 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2021, 1:05 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स तस्करी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में आरोपियों के पास से 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 48 करोड़ रुपये बताई गई है.

DCP संजीव यादव ने बताया कि दिल्ली NCR में चल रहे ड्रग्स नेटवर्क को लेकर स्पेशल सेल की टीम लगातार काम कर रही है. बीते दिनों ऐसे कई गैंग पकड़े गए हैं और उनसे बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है. ऐसे ही तस्करों के बारे में स्पेशल सेल की टीम छानबीन कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि मणिपुर के रहने वाले कुछ युवक दिल्ली में आकर ड्रग्स की सप्लाई करते हैं.

पढ़ें :एम्स ट्रॉमा सेंटर में कर रहा था ड्रग पैडलिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने जाल बिछाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बरामद की गई 48 करोड़ की हीरोइन बेहद ही अच्छी क्वालिटी की है. पुलिस इनके नेटवर्क को लेकर आगे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details