दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: सांबा जिले में मंडराते दिखे चार ड्रोन - Samba district of Jammu and Kashmir

एसएसपी सांबा राजेश शर्मा के मुताबिक रविवार की देर रात को सांबा बारी ब्राह्मणा इलाके (Bari Brahmana area of Samba) में स्थानीय लोगों ने चार जगहों पर ड्रोन देखे. ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों (Suspected drone movements) की सूचना पुलिस को दी.

मंडराते दिखे चार ड्रोन
मंडराते दिखे चार ड्रोन

By

Published : Aug 2, 2021, 8:41 AM IST

Updated : Aug 2, 2021, 10:25 PM IST

सांबा : जम्मू कश्मीर में एक बार फिर ड्रोन देखा गया है. बताया जा रहा है कि इस ड्रोन ने पाकिस्तान की ओर उड़ान भरी थी. एसएसपी सांबा राजेश शर्मा (SSP Samba Rajesh Sharma) के मुताबिक रविवार की देर रात को सांबा बारी ब्राह्मणा इलाके (Bari Brahmana area of Samba) में स्थानीय लोगों ने चार जगहों पर ड्रोन देखे. ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों (Suspected drone movements) की सूचना पुलिस को दी.

इलाके के कई गांवों में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. ड्रोन ने बाद में पाकिस्तान की तरफ उड़ान भरी. हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं है, जब सीमा पार से ड्रोन की वारदातें देखी गई हैं. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं.

पढ़ें :अपनी पार्टी भाजपा की बी टीम नहीं, नेकां व पीडीपी ने उठाया लाभ : अल्ताफ बुखारी

बता दें कि जम्मू कश्मीर में कई बार ड्रोन से जुड़ी वारदातें देखने को मिली हैं. सीमा पार से आने वाले इन ड्रोन के जरिए कई हथियार भेजे जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 2, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details