दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उन्नाव में बारिश का कहर, मकान गिरने से चार लोगों की मौत - उन्नाव शहर में भारी वर्षा के

उन्नाव में पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है. इनमें असोहा थाना क्षेत्र के कथा गांव में एक कच्ची दीवार गिरने से मां के साथ सो रहे तीन बच्चों की मौत हो गई.

ईटीवी भारत
उन्नाव में बारिश का कहर

By

Published : Sep 16, 2022, 10:55 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 11:53 AM IST

उन्नाव: जिले में पिछले 48 घंटे भारी बारिश जारी है. भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, उन्नाव के दो अलग थाना क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. उन्नाव जिला अधिकारी ने भारी बारिश की वजह से हुई जनहानि को लेकर एक नंबर जारी किया है. इस पर लोग फोन कर उनके आसपास बारिश की वजह से दुर्घटना के बारे में प्रशासन को सूचित कर सकते हैं.

बता दें कि, उन्नाव में पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है. इनमें गुरुवार को असोहा थाना क्षेत्र के कथा गांव में एक कच्ची दीवार गिरने से मां के साथ सो रहे तीन बच्चों की मौत हो गई. महेशगंज थाना क्षेत्र के गांव में एक कच्ची दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 9 की मौत, सीएम ने जताया शोक

असोहा थाना क्षेत्र के कथा में मरने वालों में अंकित (20), उन्नति (6), अंकुश (4) वर्ष है. यह तीनों अपनी मां के साथ रात में सो रहे थे. तभी दीवार भरभरा कर गिर गई. इससे यह सभी दीवाल के नीचे दब गए. हालांकि मां को चोटें नहीं आई हैं, लेकिन इन तीनों सगे भाई बहन की मौत हो गयी है.

वहीं, दुर्घटनाओं को लेकर उन्नाव जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि उन्नाव शहर में भारी वर्षा के कारण कहीं भी कोई दुर्घटना की संभावना हो या घटी हो या जलभराव की समस्या हो तो कृपया 0 515 2820 791/ 0 515 2820 799 और 9454 4171 65 नंबरों पर तत्काल सूचना देकर मदद पा सकते हैं.
यह भी पढ़े-भारी बारिश के चलते शहर में हुआ जलभराव, ग्रामीण इलाके में मकान गिरने से 2 की मौत

Last Updated : Sep 16, 2022, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details