दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल : सिरमौर में खाई में गिरी कार, दंपति समेत 4 लोगों की मौत - road accident in sirmaur

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बड़ा हादसा पेश आया है जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मंगलवार सुबह-सुबह एक कार खाई में गिर गई, जिसमें 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हुई है.

सिरमौर में खाई में गिरी कार
सिरमौर में खाई में गिरी कार

By

Published : May 16, 2023, 11:06 AM IST

Updated : May 16, 2023, 12:49 PM IST

नाहन:हिमाचल प्रदेश केसिरमौर जिले में मंगलवार सुबह एक कार खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई. हादसा मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुआ. जिसके बाद आस-पास के गांववालों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

2 महिलाओं समेत 4 की मौत-HP16A1721 नंबर की मारुति कार में सवार 4 लोग सिरमौर जिले के नाहन से राजगढ़ की ओर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक लानाचेता-राजगढ़ मार्ग पर पबौर के पास ये हादसा हुआ है. जिसमें कार सवार 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दंपति और दो अन्य लोग कार में सवार थे.

पुलिस मौके पर पहुंची-ग्रामीणों के मुताबिक हादसा मंगलवार तड़के करीब 5 बजे हुआ. हादसे में कार सवार चारों लोगों की मौके पर हो गई थी. हादसे के बाद बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. डीएसपी मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सुबह करीब 5:30 बजे हादसा होने की सूचना मिली थी. उसके बाद नौहराधार चौकी और संगडाह थाने से पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था. पुलिस टीम ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. डीएसपी के मुताबिक फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है और हादसे को लेकर आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.

मृतकों की हुई पहचान:बताया जा रहा है कि मृतकों में से 3 लोग एक ही गांव के रहने वाले थे. पुलिस के मुताबिक इनकी पहचान कमल राज (40), जीवन सिंह (63) उनकी पत्नी सुमा देवी (54) के रूप में हुई है. ये तीनों राजगढ़ के फागू गांव के रहने वाले थे. चौथे मृतक की पहचान 25 साल की रेखा के रूप में हुई है जो थनोगा गांव की रहने वाली थी.

ये भी पढ़ें:150 मीटर खाई में गिरा कैंटर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत 6 की मौत

Last Updated : May 16, 2023, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details