शिमला:शिमला के चौपाल में एक गाड़ी खाई में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसा आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ. पुलिस और लोगों ने इन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की,लेकिन रास्ते में ही चारों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में एक सेना के जवान सहित तीन छात्र शामिल हैं. हादसा उस वक्त पेश आया जब सेना का जवान वापस ड्यूटी पर जा रहा था. तीनों दोस्त उसे छोड़ने के लिए नेरवा जा रहे थे. गाड़ी फौजी के पिता नारायण सिंह ठाकुर की थी. जिसे अक्षय चला रहा था. चारों दोस्तों में लक्की पैरा मिलिट्री फोर्स में था, जबकि अक्षय की अभी ग्रेजुएशन नेरवा कॉलेज से हुई है. ऋतिक और आशीष ने अपनी +2 नेरवा स्कूल से कंप्लीट की.
चारों ने रास्ते में दम तोड़ा:पुलिस के मुताबिक बुधवार को पुलिस को सूचन मिली कि नेरूवा बाजार से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर कुछ दूरी पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें चार व्यक्ति सवार थे. मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही चारों ने दम तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि यह हादसा दलटानाला ग्राम पंचायत केदी में हुआ. ऑल्टो कार का नंबर HP08B1998 है जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
200 मीटर नाले में गिरी:पुलिस के अनुसार गाड़ी करीब 200 मीटर नीचे नाले में गिर गई. चारों मृतक युवकों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि यह घटना सुबह हुई है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.