खेतड़ी (झुंझुनू). डूमोली कलां के पास सिंघाना-नारनौल मार्ग पर रविवार दोपहर को तेज गति से आ रही एक कार ने एक बाइक व स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक व स्कूटी पर सवार चार लोगों की मौत (Four died in Jhunjhunu road accident) हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए चारों मृतक हरियाणा के रहने वाले थे जो सिंघाना के पास रिश्तेदारी में शामिल होने के लिए आए थे.
बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे सूचना मिली कि डूमोली और पचेरी कलां टोल के बीच एक सड़क हादसा (Jhunjhunu road accident) हुआ है. सूचना पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि बाइक और स्कुटी के पीछे से एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार (car hit bike and scooty) दी जिसमें चार जनों की मौत हो गई. पुलिस जांच में सामने आया कि नारनौल तहसील के मिर्जापुर बाछौद निवासी विनोद (55) पुत्र मालाराम जांगिड़, विमला (52) पत्नी विनोद स्कूटी पर चल रहे थे.
सिंघाना सड़क मार्ग पर भीषण हादसा वहीं उनके साथ तलोट निवासी सागरमल (50) पुत्र फूलचंद, उर्मिला (48) पत्नी सागरमल बाइक पर सिंघाना से नारनौल की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान डूमोली से आगे निकलते ही पीछे से एक कार ने उनकी बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार भी पलट कर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे में बाइक व स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
पढ़ें.Road Accident in Banswara: ट्रोले की चपेट में आया बुजुर्ग, सिर धड़ से हुआ अलग
इसी दौरान सिंघाना से जयपुर जा रहे सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया. हादसे में घायलों को सिंघाना व बुहाना के राजकीय अस्पतालों में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि तलोट निवासी सागरमल बाछौद निवासी विनोद का बहनोई लगता है और दोनों परिवार रिश्तेदारी में शामिल होने के लिए आए थे. दोपहर को वापस जाते समय हादसे का शिकार हो गए.
हादसे के बाद चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी भजना राम, पचेरी कला थानाधिकारी बनवारी लाल यादव व डीएसपी मुकेश चौधरी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. इस दौरान हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक व स्कूटी को पचेरी थाने ले जाया गया है. मृतकों के शव को बुहाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
डीएसपी ने बताया कि गाड़ी की जांच करने पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में लोकेश पुत्र महेंद्र के नाम दर्ज पाया गया है. इसे लेकर जानकारी जुटाई जा रही है तथा गाड़ी को कौन चला रहा था इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है. हादसे को लेकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई होगी.