दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : बिजली लाइन की चपेट में आई बस, चार की मौत, 10 घायल - ट्रांसमिशन लाइन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ

बिजली की ट्रांसमिशन लाइन की चपेट में आने से बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना तमिलनाडु के तंजावुर जिले में मंगलवार को हुई, जब एक बस चालक ओवरटेक करने के चक्कर में बस लेकर गड्ढे में चला गया, जहां से गुजर रही ट्रांसमिशन लाइन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ.

bus
bus

By

Published : Jan 12, 2021, 6:27 PM IST

तंजावुर :तमिलनाडु के तंजावुर जिले में मंगलवार को एक बस में सवार एक महिला सहित कम से कम चार लोगों की बिजली ट्रांसमिशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. जबकि अन्य 10 लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी पुलिस ने दी.

पुलिस के अनुसार लगभग 40 यात्रियों को लेकर जा रही निजी बस वरगुर गांव के पास एक लॉरी को ओवरटेक करते समय गड्ढे में गिर गई और बिजली लाइन के संपर्क में आ गई. बस में करंट उतरने पर चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार बस का ड्राइवर और कंडक्टर हादसे के बाद फरार हो गए. बाद में दोनों को पकड़ लिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-कर्नाटक : गोहत्या-रोधी अध्यादेश के खिलाफ पीआईएल, राज्य सरकार को नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details