आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर नहर के पास शनिवार को अर्टिगा कार पुल से टकराकर पलट गई. 5 लोगों की मौत हो गई, जिसमें डेढ़ वर्षीय मासूम, एक महिला समेत 3 की मौत हो गई. जबकि बाइक सवार एक की अन्य की भी मौत हो गई. वहीं एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर नहर के पास आजमगढ़ की तरफ से जौनपुर की तरफ जा रही अर्टिगा कार पुल से टकराकर पलट गई.वहीं, सामने से आ रही बाइक को भी अर्टिगा कार ने चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि कार में दो महिलाएं दो पुरुष समेत 5 लोग सवार थे. जिसमें एक डेढ़ वर्षीय बच्चा भी था. एक महिला की हालत गंभीर है. पुलिस की शिनाख्त से पता चला कि ये गाड़ी महेंद्र यादव के नाम से है.