रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के लिए मौसम बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है. रुद्रप्रयाग पुलिस-प्रशासन ने भी लोगों से अपील है कि वो मौसम का मिजाज देखकर ही आगे बढ़ें. वहीं, बाबा केदार के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से सरकार ने निवेदन किया है कि वो एक मई के बाद का ही अपना रजिस्ट्रेशन कराएं, क्योंकि एक मई के लिए करीब 30 हजार लोगों ने बाबा केदार के दर्शन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. ये जानकारी खुद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है. आलम यह केदारनाथ यात्रा पर आर रहे श्रद्धालुओं के भीड़ से गौड़ीकुंड में जाम की स्थित बन रही है. जिससे निपटने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं.
केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है, जिससे यहां पर ठंड काफी बढ़ गई है, जिसका असर बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. केदारनाथ धाम में अभीतक चार लोगों की मौत हो चुकी है. इन तीर्थयात्रियों की मौत का कारण ठंड और ऑक्सीजन की कमी के कारण हार्टअटैक आना ही बताया जा रहा है. शाम के समय तो तापमान माइनस 3 डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसे में यात्रियों को कहीं न कहीं दिक्कतें हो रही हैं. अभी तक दो हजार से अधिक यात्रियों का ट्रीटमेंट किया गया है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं तो इन जगहों पर जाना न भूलें, कम बजट में हो जाएगा 'सोने पर सुहागा'