दुर्गापुर:पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर के कुरुरीडांगा मिलनपल्ली इलाके में शनिवार सुबह से दंपति और उसके दो बच्चों के संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुए हैं. घर से चार शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मृतक दंपति की पहचान अमित कुमार मंडल (35) और रूपा मंडल (31) के रूप में हुई है. मृत बच्चों के नाम निमित कुमार मंडल (6) और निकिता मंडल (डेढ़ साल) हैं. सूचना पर डीसीपी पूर्वी कुमार गौतम और दुर्गापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को अमित के वॉट्सएप से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.
पुलिस के मुताबिक अमित के वॉट्सऐप से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें साफ लिखा है कि इस मौत के पीछे टेट भर्ती में भ्रष्टाचार से जुड़े कई लोग हैं. इस सुसाइड नोट में भी जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय का ध्यान आकर्षित करने वाले कई शब्द लिखे गए हैं. डीसीपी (पूर्वी) कुमार गौतम ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है. मृतक रूपा मंडल के चचेरे भाई सुदीप्त घोष ने आरोप लगाया कि मेरी बहन, दामाद और उनके बच्चों की संपत्ति के मुद्दों के कारण बेरहमी से हत्या कर दी गई.