दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: रायगढ़ में ऑटो रिक्शा पर रेत से भरा डंपर पलटने से चार की मौत - महाराष्ट्र

महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (Raigarh) में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना (Raigarh Road Accident) में चार लोगों की जान चली गई. दरअसल यह हादसा रेत से भरे डंपर के एक ऑटो पर गिरने से हुआ.

सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना

By

Published : Nov 8, 2022, 6:37 PM IST

रायगढ़ (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (Raigarh) में सोमवार देर रात एक ऑटो-रिक्शा पर रेत से भरा डंपर पलट जाने से सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों सहित चार लोगों की मौत (Raigarh Road Accident) हो गई. परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्रों की मौके पर ही चालक समेत मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

रायगढ़ पुलिस ने कहा कि 'रायगढ़ में एक ऑटो रिक्शा पर रेत से भरा डंपर पलट जाने से सड़क हादसे में चार की मौत हो गई. ऑटो चालक समेत परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.'

पढ़ें:गुजरात में चिदंबरम, बोले- मोरबी हादसे के लिए किसी ने माफी भी नहीं मांगी

उद्योग मंत्री उदय सामंत जो रायगढ़ जिले के संरक्षक मंत्री भी हैं, उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है.' बताया जा रहा है कि पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details