जयपुर :राजस्थान के जयपुर जिले के कालावाड़ थाना इलाके में स्थित निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार कोरोना मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि चारों मरीज पहले से ही गंभीर अवस्था में आए हुए थे, जिनकी ऑक्सीजन की कमी से आज मौत हो गई.
जयपुर के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार कोरोना मरीजों की मौत - कोरोना मरीजों की मौत
राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई. वहीं, हंगामे के डर से घबराया स्टाफ मरीजों को तड़पता हुआ छोड़कर अस्पताल से भाग गए.
अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी
बताया जा रहा है कि निजी अस्पताल में रात करीब 9 बजे अचानक ऑक्सीजन खत्म हो गई थी. परिजनों के हंगामे के डर से घबराए स्वास्थ्य कर्मी मरीजों को तड़पता हुआ छोड़कर अस्पताल से भाग गए.
पहले दो ही मरीजों के दम तोड़ने की सूचना मिली थी, लेकिन जब पुलिस अंदर पहुंची तो चार मरीजों की मौत हो चुकी थी.