रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): मौसम का असर अब केदारनाथ धाम की यात्रा पर भी पड़ना शुरू हो गया है. जहां केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी है, वहीं 4 हेली सेवाएं भी मानसून सीजन को देखते हुये यहां से वापस चली गई हैं. अब धाम आने वाले यात्रियों की संख्या 10 से 12 हजार के बीच सिमट गई है.
10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं केदारनाथ के दर्शन: 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे. अभी तक 10 लाख 45 हजार से अधिक भक्त केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं, जो कि एक नया रिकार्ड बन गया है. इन दिनों पहाड़ों में प्री मानसून की बारिश हो रही है. केदारनाथ धाम में भी रुक-रुक कर बारिश जारी है. कई बार धाम में धुंध छा जा रही है. इस कारण यहां हेली सेवाएं संचालित नहीं हो पा रही हैं.
4 हेली कंपनियों ने बंद की केदारनाथ के लिए उड़ान: मौसम खराब रहने के कारण हेली सेवाओं के उड़ान न भरने से अब दो माह के लिये हेली सेवाएं वापस जाने लग गई हैं. जुलाई और अगस्त दो महीने धाम के लिये हेली सेवाएं उड़ान नहीं भरती हैं. इस साल 9 हेली कंपनियों ने गुप्तकाशी, फाटा और शेरसी से सेवाएं शुरू की थी. इनमें क्रिस्टल एविएशन को दो हेलीपैड से उड़ान भरने की अनुमति मिली थी. इसी बीच यात्रा शुरू होने से पहले ही क्रिस्टल एविएशन के हेलीकाॅप्टर के पंखे से कटकर एक अधिकारी की मौत होने पर कंपनी ने एक हेलीपैड पर सेवाएं बंद कर दी थी.
हेलीकॉप्टर से 60 हजार श्रद्धालु पहुंचे केदारनाथ: इसके बाद गुप्तकाशी से आर्यन एविएशन और ट्रांस भारत, फाटा से पवनहंस, थम्बी, ग्लोबल विक्ट्रा और शेरसी से हिमालयन हेली, क्रिस्टल और एरो एविएशन ने सेवाएं दी. इनमें पवनहंस, क्रिस्टल, थम्बी और ग्लोबल एविएशन ने अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं. अब ये हेली सेवाएं सितम्बर माह में ही केदारघाटी लौटेंगी. यात्रा सीजन के प्रथम चरण में हेली कंपनियों ने कुल 10 हजार से ज्यादा उड़ानें भरीं. इन 10 हजार से ज्यादा उड़ानों में 60 हजार के करीब तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं.
ये भी पढ़ें: Kedarnath Heli Service: आपने तो नहीं कराया यहां से टिकट बुक, STF ने 9 फर्जी वेबसाइट को कराया ब्लॉक