गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में एक मां ने एक-एक कर अपनी चार बेटियों को तालाब में फेंक दिया, जिसमें से तीन बच्चियों की मौत हो गई. तीनों शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है. एक बच्ची का इलाज यूपी के पडरौना सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
असलम मियां की पत्नी नूरजहां का शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर अपने पति से फोन पर झगड़ा हुआ. झगड़ा होने के बाद नूरजहां अपनी चारों बेटियों को लेकर मामा के घर पहुंचाने के बहाने घर से निकली और गौरा गांव में चारों बेटियों को तालाब में फेंक दिया. इसके बाद वह मौके से फरार हो गई. बेटियों की चीख-पुकार सुन गांव के लोग इकट्ठा हो गए और तालाब में कूदकर बच्चियों की जान बचाने की कोशिश करने लगे. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बच्ची को जिंदा बचा लिया लेकिन तीन की मौत हो गई है.