दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : गिरिडीह में चार बच्चे नदी में डूबे, दो का निकाला गया शव - गिरिडीह में चार बच्चे नदी में डूबे

झारखंड के गिरिडीह जिले में मुफस्सिल थाना इलाके के मंगरोडीह में छठ से पहले एक दुःखद घटना सामने आई है, गिरिडीग में नदी में चार बच्चे डूब गए हैं.

गिरिडीह में चार बच्चे नदी में डूबे
गिरिडीह में चार बच्चे नदी में डूबे

By

Published : Nov 9, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 4:07 PM IST

रांची : झारखंड के गिरिडीह जिले में मुफस्सिल थाना इलाके में हादसा हो गया, जहां नदी में चार बच्चें डूब गए. घटना में चारों बच्चों की मौत हो गई. मंगलवार को छठ का खरना है. ऐसे में गांव की महिलाएं नदी गई थी. यहां पर गांव के महेश सिंह के पुत्र अलावा तीन अन्य बच्चे भी नदी गए थे. बच्चे नदी में नहाने लगे जबकि महिलाएं घर वापस लौट आई. काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो लोगों ने खोजबीन शुरू की.

चार बच्चे नदी में डूबे

खोजबीन के क्रम में ग्रामीण उस घाट पर भी गए जहां पर बच्चें स्नान कर रहे थे. लोग नदी में उतरे तो डूबा हुआ एक बच्चा मिल गया. इसके बाद कई लोग नदी में कूदे और सभी बच्चों को बाहर निकाला गया. सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया.

पुलिस ने की छानबीन

मामले की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची. सहायक अवर निरीक्षक रतिनाथ मुंडा ने बताया कि नदी में नहाने के क्रम में बच्चें उस तरफ चले गए जहां पर काफी गहराई थी. जबतक ग्रामीणों को पता चलता तबतक काफी देरी हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि मृतकों में महेश सिंह का पुत्र सोनुवा कुमार, टिंकू सिंह की पुत्री सोनाक्षी कुमारी, मदन सिंह की पुत्री सोहानी कुमारी व एक अन्य बच्ची शामिल हैं. चौथी बच्ची का ननिहाल मंगरोडीह है. वह छठ में अपने नानी के घर आई थी.

पढ़ें :-भोपाल अस्पताल अग्निकांड : नन्हीं आंखों से दुनिया देखने से पहले ही आग ने छीन लिया चार बच्चों का जीवन

Last Updated : Nov 9, 2021, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details