उन्नाव : बारासगवर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में रविवार को पंखे में उतरे करंट से चार बच्चों की मौत हो गई. चारों सगे भाई-बहन थे. सभी पंखे के पास ही खेल रहे थे, तभी एक बच्चा करंट की चपेट में आ गया. उसको बचाने में सभी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रो-रोकर बेहाल परिजनों को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए बच्चों के शव भेजे.
सबसे पहले पांच साल की मानसी आई चपेट में
लालमन खेड़ा गांव में शाम को वीरेंद्र कुमार के घर में फर्राटा पंखा रखा था. वीरेंद्र के चारों बच्चे वहीं पास में खेल रहे थे. खेलने के दौरान ही पांच साल की मानसी ने पंखा छू लिया. पंखा छूते ही वह करंट की चपेट में आ गई. यह देख पास में ही खेल रहे बाकी तीन भाई-बहन हिमांक (6), हिमांशी (8) व मयंक (9) उसे बचाने के लिए पास गए. बच्चे समझ नहीं पाए और मानसी को बचाने के दौरान वे भी एक-एककर करंट की चपेट में आ गए. चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.