दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उन्नाव में दिल दहलाने वाली घटना : पंखे में उतरे करंट से चार बच्चों की मौत, सभी सगे भाई-बहन - उन्नाव सगे भाई बहन मौत

उन्नाव में पंखे में उतरे करंट की चपेट में चार बच्चों की मौत (death of four children) हो गई. सभी सगे भाई-बहन थे. परिवार में इस हादसे के बाद कोहराम मचा है.

उन्नाव
उन्नाव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2023, 8:06 PM IST

उन्नाव : बारासगवर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में रविवार को पंखे में उतरे करंट से चार बच्चों की मौत हो गई. चारों सगे भाई-बहन थे. सभी पंखे के पास ही खेल रहे थे, तभी एक बच्चा करंट की चपेट में आ गया. उसको बचाने में सभी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रो-रोकर बेहाल परिजनों को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए बच्चों के शव भेजे.

सबसे पहले पांच साल की मानसी आई चपेट में

लालमन खेड़ा गांव में शाम को वीरेंद्र कुमार के घर में फर्राटा पंखा रखा था. वीरेंद्र के चारों बच्चे वहीं पास में खेल रहे थे. खेलने के दौरान ही पांच साल की मानसी ने पंखा छू लिया. पंखा छूते ही वह करंट की चपेट में आ गई. यह देख पास में ही खेल रहे बाकी तीन भाई-बहन हिमांक (6), हिमांशी (8) व मयंक (9) उसे बचाने के लिए पास गए. बच्चे समझ नहीं पाए और मानसी को बचाने के दौरान वे भी एक-एककर करंट की चपेट में आ गए. चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जिसने सुना, वही वीरेंद्र के घर की ओर दौड़ा

जबतक घरवालों को इस दर्दनाक हादसे का पता चलता, सभी बच्चों की मौत हो चुकी थी. कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह आसपास फैल गई. जिसने सुना वही दौड़ा चला आया. वीरेंद्र के परिवार में मातम पसर गया. आसपास के इलाके में भी लोग इस घटना से दुखी हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए चारों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. उन्नाव के सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि फर्राटा पंखे में करंट उतरने से बच्चों की जान गई है.

यह भी पढ़ें : उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बस ने डीसीएम को मारी टक्कर, दो की मौत, 24 घायल

यह भी पढ़ें : डंपर ने लोडर में मारी टक्कर, पिता बेटे की सड़क हादसे में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details