खेड़ा: गुजरात में नडियाद से अहमदाबाद जा रही एक मालगाड़ी महेमदावाद खेड़ा रोड रेलवे स्टेशनन के पास पटरी से उतर गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब 41 कोच की ट्रेन फर्शी पत्थरों से भरे रेलवे ट्रैक पर जा रही थी. इसके चलते ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना की सूचना पर अधिकारी समेत तकनीकी स्टाफ मौके पर पहुंचे और ट्रेन को पटरी से हटाने के लिए ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. हालांकि इस घटना से रेल यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा.
स्थानीय लोगों की माने तो यहां इस लाइन पर काम चल रहा था और कर्मचारियों ने यह भी बताया कि लाइन अच्छी हालत में नहीं है और इसकी मरम्मत की तत्काल आवश्यकता है. इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस घटना के बाद अधिकारियों की गंभीर लापरवाही सामने आई है. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए रेलवे सिस्टम के लिए पूरे मामले की विस्तृत जांच कराना जरूरी हो गया है.