वलसाड :गुजरात के वलसाड जिले में अरब सागर के तट पर शनिवार को कम से कम चार शव मिले और पुलिस को संदेह है कि ये बार्ज पी305 के लापता कर्मियों में से कुछ के हो सकते हैं जो सोमवार को चक्रवात ताउते में मुंबई तट के पास डूब गया था.
वलसाड के पुलिस अधीक्षक राजदीपसिंह झाला ने बताया, 'चारों शवों पर वर्दी और लाइफ जैकेट देखकर ऐसा लगता है कि ये सभी मुंबई तट के पास डूबे बजरे के सदस्यों के हैं.' पुलिस ने कहा कि तीन शव तीथल समुद्र तट पर मिले जबकि एक शव दक्षिण गुजरात में जिले के डूंगरी गांव में समुद्र तट पर मिला, जो महाराष्ट्र के करीब है.
झाला ने कहा, 'हमने दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है.' उन्होंने कहा कि शवों के मिलने के बारे में संदेश नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मुंबई और अन्य जगहों पर भेजे जा रहे हैं.