दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीमा उल्लंघन मामले में चार बांग्लादेशी गिरफ्तार - स्वतंत्रता दिवस

ऐसे समय में जब राज्य 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है और सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए है, त्रिपुरा के एमबीबी एयरपोर्ट पर सीमा के उल्लंघन मामले में चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

arrested
arrested

By

Published : Aug 14, 2021, 11:34 AM IST

Updated : Aug 14, 2021, 1:16 PM IST

अगरतला : त्रिपुरा के एमबीबी एयरपोर्ट से चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी एयरपोर्ट से चेन्नई जाने वाले विमान में त्रिपुरा से निकलने की फिराक में थे.

नागरिकों की पहचान दुलाल शेख, यूसुफ शेख, अमीनुल शेख और रेजाबुल शेख के रूप में हुई है. सूत्रों के हवाले से पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

चारों ने फर्जी नाम से जाली आधार कार्ड बनवाए ताकि उनकी पहचान भारतीय नागरिकों के रूप में की जा सके. ऑन-ड्यूटी पुलिस इंस्पेक्टर सुकांत सेन चौधरी ने कहा, हमें हमारे सूत्रों ने सूचित किया कि चार बांग्लादेशी नागरिक एमबीबी हवाई अड्डे से चेन्नई जा रहे हैं. उन सभी के पास टिकट थे लेकिन जब वे सुरक्षा जांच से गुजर रहे थे तो यह पाया गया कि उनके आधार कार्ड डुप्लीकेट थे. उनके आधार आईडी फर्जी थे.

पढ़ें :-बांग्लादेशियों से जुड़े मानव तस्करी मामले में एनआईए की कर्नाटक में छापेमारी

प्रारंभिक पूछताछ में चारों नागरिकों ने स्वीकार किया कि उन्होंने सीमा का उल्लंघन किया और अवैध रूप से भारत में घुसपैठ की.

Last Updated : Aug 14, 2021, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details