लखनऊ :कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर म्यांमार व बाांग्लादेश के नागरिकों को अवैध रूप से भारत लाकर उनके आधार कार्ड व पासपोर्ट बनवाकर मानव तस्करी करने वाले एक गिरोह के चार आरोपियों को यूपी एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के हवाले से फर्जी भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कई एटीएम कार्ड और विभिन्न देशों की मुद्राएं बरामद हुईं हैं.
अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि बांग्लादेश और म्यांमार के नागरिकों के फर्जी दस्तावेज बनाकर मानव तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के रोहिंग्या रैकेट से जुड़े होने की भी बातें सामने आ रही हैं.