दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में 20 करोड़ रुपये के मूल्य का 20 किलो एम्बरग्रीस जब्त, चार लोग गिरफ्तार - 20 किलो एम्बरग्रीस जब्त

कर्नाटक में 20 किलो प्रतिबंधित एम्बरग्रीस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद एम्बरग्रीस की कीमत 20 करोड़ रुपये है.

चार लोग गिरफ्तार
चार लोग गिरफ्तार

By

Published : Aug 18, 2021, 6:36 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में मंगलवार को चार लोगों के पास से 20 करोड़ रुपये के मूल्य का 20 किलो प्रतिबंधित एम्बरग्रीस मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एस जे पार्क से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2.5 किलो एम्बरग्रीस बरामद किया. आगे की जांच में पता चला कि इस गिरोह में दो और लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - आईएसआईएस समर्थक गतिविधियों के लिए केरल की 2 महिलाएं गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बेंगलुरु से लगे होसकोटे कस्बे में एक घर पर छापेमारी कर 17.5 किलो एम्बरग्रीस जब्त किया. बताया जा रहा है कि आरोपी उडुपी के निवासी हैं और उन्हें मालपे बीच से यह एम्बरग्रीस मिला था.

एम्बरग्रीस, व्हेल के पाचन तंत्र में उत्पन्न भूरा या काले रंग का एक ठोस ज्वलनशील पदार्थ होता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details