बेंगलुरु : कर्नाटक में मंगलवार को चार लोगों के पास से 20 करोड़ रुपये के मूल्य का 20 किलो प्रतिबंधित एम्बरग्रीस मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एस जे पार्क से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2.5 किलो एम्बरग्रीस बरामद किया. आगे की जांच में पता चला कि इस गिरोह में दो और लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें - आईएसआईएस समर्थक गतिविधियों के लिए केरल की 2 महिलाएं गिरफ्तार