नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के साइपेड (CyPAD) की टीम ने साइबर क्राइम से जुड़े एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है, जो फेक वेबसाइट बनाकर बड़ी कंपनी की डीलरशिप और डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने का लालच देकर लोगों को निशाना बनाते थे. पुलिस के अनुसार, इन्होंने पतंजलि, हल्दीराम, अमूल जैसी कंपनियों के नाम लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया.
डीसीपी अन्वेष राय ने बताया कि इस मामले में CyPAD की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें वेब डिजाइनर और पब्लिशर भी शामिल हैं. पुलिस को 17 बैंक अकाउंट का भी पता चला है, जिसे साइबर अपराधी इस्तेमाल कर रहे थे.
यह गिरोह देश के 16 अलग-अलग राज्यों में लोगों को निशाना बना चुका है और ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस को फिलहाल 126 मामलों के बारे में जानकारी मिली है.
इस गैंग के बारे में तब पता चला, जब एक महिला, जो हल्दीराम का आउटलेट खोलना चाहती थी, उसने ऑनलाइन सर्च किया और उसी दौरान उसको एक वेबसाइट के बारे में जानकारी मिली. यह वेबसाइट हल्दीराम की फ्रेंचाइजी और डीलरशिप देने का दावा कर रही थी. महिला ने वेबसाइट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. जिसके बाद उस महिला से संपर्क करके अलग-अलग डॉक्यूमेंट और अप्लीकेशन के लिए प्रक्रिया शुरू करवाई गई. इसके लिए अलग-अलग चार्ज भी लिए गए.