दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिजनौर में धर्म के नाम पर लड़कियों से अभद्रता में चार गिरफ्तार, Video Viral - बिजनौर का वायरल वीडियो

बिजनौर में धर्म के नाम पर लड़कियों से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 25, 2023, 12:28 PM IST

बिजनौर: जिले के शेरकोट क्षेत्र में धर्म के नाम पर बाइक सवार युवतियों से अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार किया है. ये वीडियो इन युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर बनाकर डाला गया था. वायरल वीडियो में एक युवक के साथ दो युवतियां बाइक से जा रही थी. उन्हें दूसरे धर्म के युवकों ने रोक लिया और लड़कियों से अभद्रता की. इसके बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

थाना शेरकोट के धामपुर रोड पर एक बाइक से हिंदू युवक के साथ दो मुस्लिम युवतियां कहीं जा रही थीं, तभी बिजनौर के धामपुर शेरकोट रोड पर कुछ युवकों द्वारा उन्हें रोक लिया गया. युवक हिंदू युवक के साथ मुस्लिम युवतियों से अभद्रता करने लगे. इस दौरान युवक वीडियो बनाने लगे और हिंदू युवक के चेहरे पर लगे मास्क को हटवा दिया. साथ ही युवतियों से भी चेहरा दिखाने के लिए कहने लगे. इसका वीडियो बनाकर इन युवकों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों की तलाश में जुट गई.



पुलिस की जांच में पता चला कि वीडियो 20 मई का है. ये वीडियो लगभग 4 दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. ये वीडियो शेरकोट थाना क्षेत्र के धामपुर शेरकोट नेशनल हाइवे पर गांव भनोटी के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में छह से सात युवक युवतियों से अभद्रता कर रहे हैं. बाइक सवार युवक के समझाने और युवतियों के कहने पर युवक इन्हें जाने देते हैं.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सलामत नगर के रहने वाले विनोद कुमार द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई. एसपी देहात राम अर्ज ने फोन पर बताया की पुलिस ने इस मामले में अल्तमस, फरदीन, अनस, अमीर को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी बालिग हैं. पुलिस में आरोपियों के पास से तीन बाइकें भी बरामद की हैं.

ये भी पढ़ेंः लुकाछिपी के खेल में कार में छुपी बच्ची, दरवाजे लॉक होने पर दम घुटने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details