बिजनौर: जिले के शेरकोट क्षेत्र में धर्म के नाम पर बाइक सवार युवतियों से अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार किया है. ये वीडियो इन युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर बनाकर डाला गया था. वायरल वीडियो में एक युवक के साथ दो युवतियां बाइक से जा रही थी. उन्हें दूसरे धर्म के युवकों ने रोक लिया और लड़कियों से अभद्रता की. इसके बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना शेरकोट के धामपुर रोड पर एक बाइक से हिंदू युवक के साथ दो मुस्लिम युवतियां कहीं जा रही थीं, तभी बिजनौर के धामपुर शेरकोट रोड पर कुछ युवकों द्वारा उन्हें रोक लिया गया. युवक हिंदू युवक के साथ मुस्लिम युवतियों से अभद्रता करने लगे. इस दौरान युवक वीडियो बनाने लगे और हिंदू युवक के चेहरे पर लगे मास्क को हटवा दिया. साथ ही युवतियों से भी चेहरा दिखाने के लिए कहने लगे. इसका वीडियो बनाकर इन युवकों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों की तलाश में जुट गई.