दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद: दूसरी जाति की लड़की से शादी करने वाले युवक की हत्या, 4 गिरफ्तार

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से दिल-दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां के शाहीनयथगंज थाना इलाके में एक युवक को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक, नीरज नाम के शख्स पर चार अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला किया, जिसके बाद गंभीर घायल युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

absconding in HYD  Honor killing case  HYD Honor killing case  तेलंगाना में अंतरजातीय विवाह  तेलंगाना में हत्या  क्राइम न्यूज  killing case In Hyderabad  Deputy Commissioner of Police  हत्या न्यूज  Murder in Hyderabad
HYD Honor killing case

By

Published : May 21, 2022, 10:56 PM IST

हैदराबाद:दूसरी जाति की महिला से प्रेम विवाह करने वाले एक व्यक्ति की हत्या के मामले में शनिवार को चार लोगों को पकड़ा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया, नीरज पी नामक एक व्यवसायी ने पिछले साल अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर दूसरी जाति की महिला से शादी की थी और उसकी बेगम बाजार में शुक्रवार की रात को कथित तौर पर पांच लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी.

पुलिस के मुताबिक, नीरज की पत्नी ने आरोप लगाया कि हत्या के लिए उसके भाई और परिवार के अन्य सदस्य जिम्मेदार हैं. हालांकि, महिला के परिजनों ने इन आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि कुछ अन्य लोगों ने नीरज की हत्या कराई थी. दंपति का दो महीने का एक बच्चा है. पुलिस ने बताया था कि यह घटना तब हुई थी, जब अपने पिता के साथ दोपहिया वाहन से जा रहे इस व्यक्ति पर पांच हमलावरों ने चाकुओं से हमला किया और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:ओबुलापुरम माइनिंग कंपनी मामला: प्रबंध निदेशक को चार साल की सजा

शाहीनयथगंज थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम क्षेत्र) डी जोएल डेविस ने शनिवार को कहा, पांच लोगों ने उस व्यक्ति पर हमला किया था और उनमें से चार को पकड़ लिया गया है और एक फरार है. प्रथम दृष्टया हमें पता चला कि उनमें से दो करीबी रिश्तेदार हैं. चारों से पूछताछ की जा रही है. नीरज की पत्नी ने शनिवार को टीवी चैनलों से कहा कि हत्या के लिए उनके परिवार के सदस्य जिम्मेदार हैं और सभी पांच हत्यारों को फांसी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, मेरे परिवार के सदस्यों ने पहले मुझे और मेरे पति को हमारे प्रेम विवाह को लेकर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. मुझे इंसाफ चाहिए.

यह भी पढ़ें:मुर्गे ने की ऐसी खता कि हुआ केस दर्ज, जानिए पुलिस ने क्यों बनाया मुर्गे को आरोपी...

इस बीच, घटना की निंदा करते हुए, बड़ी संख्या में लोगों ने इलाके में एक जुलूस निकाला और नारेबाजी की. उन्होंने हत्यारों को फांसी देने की मांग की और बेगम बाजार में ज्यादातर दुकानें हत्या के विरोध में बंद रहीं. एक संबंधित घटनाक्रम में तेलंगाना राज्य मानवाधिकार आयोग (टीएसएचआरसी) ने शनिवार को इस घटना को लेकर हैदराबाद के पुलिस आयुक्त से 30 जून तक रिपोर्ट मांगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग ने हत्या की इस घटना के बारे में मीडिया रिपोर्टों का स्वत: संज्ञान लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details