दिनाजपुर : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण दिनाजपुर जिले (South Dinajpur District) के कुष्मंडी (Kushmandi) में तालाब की खुदाई (pond digging) के दौरान चार प्राचीन हिंदू देवी-देवताओं की 'बेशकीमती' मूर्तियां मिली हैं. तालाब से मूर्ति निकलने की बात गांव में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई. वहीं, तालाब में प्राचीन मूर्तियां मिलने की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
दरअसल, कुष्मंडी (Kushmandi) में तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है. खुदाई का कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है. खुदाई के दौरान मिट्टी में अचानक जेसीबी एक पत्थर में फंस गया. जिसे निकाला गया. पत्थर मिट्टी से सने रहने के कारण उसे धोया गया. तो पता चला कि यह प्राचीन हिंदू देवी-देवताओं की 'बेशकीमती' मूर्तियां हैं.