दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तालाब की खुदाई में निकली 4 प्राचीन 'बेशकीमती' मूर्तियां - बेशकीमती मूर्तियां

दक्षिण दिनाजपुर जिले (South Dinajpur District) के कुष्मंडी (Kushmandi) में तालाब की खुदाई के दौरान चार प्राचीन हिंदू देवी-देवताओं की 'बेशकीमती' मूर्तियां मिली हैं. खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्तियों को कब्जे में लिया और संग्रहालय भेजने की तैयारी शुरु कर दी.

तालाब की खुदाई
तालाब की खुदाई

By

Published : Jun 16, 2021, 10:38 AM IST

दिनाजपुर : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण दिनाजपुर जिले (South Dinajpur District) के कुष्मंडी (Kushmandi) में तालाब की खुदाई (pond digging) के दौरान चार प्राचीन हिंदू देवी-देवताओं की 'बेशकीमती' मूर्तियां मिली हैं. तालाब से मूर्ति निकलने की बात गांव में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई. वहीं, तालाब में प्राचीन मूर्तियां मिलने की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

तालाब में मिलीं प्राचीन मूर्तियां

दरअसल, कुष्मंडी (Kushmandi) में तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है. खुदाई का कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है. खुदाई के दौरान मिट्टी में अचानक जेसीबी एक पत्थर में फंस गया. जिसे निकाला गया. पत्थर मिट्टी से सने रहने के कारण उसे धोया गया. तो पता चला कि यह प्राचीन हिंदू देवी-देवताओं की 'बेशकीमती' मूर्तियां हैं.

तालाब में मिलीं प्राचीन मूर्तियां

पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ आचार्य संतोष केदारनाथ में कर रहे शीर्षासन

इस बीच आस्था के चलते ग्रामीण मूर्तियों को पास के एक मंदिर में ले गए और पूजा-पाठ करने लगे. वहीं, तालाब में प्राचीन मूर्तियां मिलने की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस प्रतिमाओं को कब्जे में ले ही रही थी कि आस्था में डूबे ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. काफी देर तक पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को प्रतिमाएं सौंप दी. फिलहाल अधिकारी सभी प्रतिमाओं को संग्रहालय भेज रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details