दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजे गए 'हेरोइन' के साथ चार आरोपी पकड़े गए

बीएसएफ ने राजस्थान में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा भारतीय सीमा में गिराए 3.6 किलोग्राम नशीले पदार्थों के साथ चार लोगों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि आरोपी उक्त नशीले पदार्थ की डिलीवरी लेने आए थे जिसे सीमा पार से ड्रोन से गिराया गया था.

Four arrested heroin sent from Pakistan
पाकिस्तान ड्रोन से भेजे हेरोइन चार पकड़े गए

By

Published : Jun 8, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 5:33 PM IST

श्रीगंगानगर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान के गंगानगर जिले में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा भारतीय सीमा में गिराए 3.6 किलोग्राम नशीले पदार्थों के साथ चार लोगों को पकड़ा है. बल के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार तड़के ख्यालीवाला इलाके के पास की है. अधिकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने सीमावर्ती क्षेत्र के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा और इसकी जानकारी बीएसएफ को दी. उन्होंने बताया कि उनकी सूचना पर एक कार में सवार दो और लोगों को भी पकड़ा गया है.

यह भी पढ़ें-BSF ने पंजाब सीमा पर हेरोइन लदा ड्रोन मार गिराया

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया और हेरोइन से भरे चार पैकेट बरामद किए, जिनका कुल वजन 3.6 किलोग्राम है. उन्होंने बताया कि आरोपी उक्त नशीले पदार्थ की डिलीवरी लेने आए थे जिसे सीमा पार से ड्रोन से गिराया गया था. आरोपियों की पहचान निर्मल सिंह, रवींद्र सिंह, जसप्रीत और लवप्रीत के रूप में हुई है जिनसे पूछताछ की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की एक टीम भी पूछताछ के लिए पहुंची है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 8, 2022, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details