सीतामढ़ी : अमिताभ बच्चन की पुरानी फिल्म दीवार में एक डायलॉग है, 'तुम्हारे पास क्या है?' इसपर अभिनेता शशि कपूर का जवाब होता है, 'मेरे पास मां है'. देश की सियासत भी कुछ इसी तरह की है. भाजपा कहती है मेरे पास राम है, अयोध्या है, तुम्हारे पास क्या है. अब बारी नीतीश कुमार की है. नीतीश कुमार कहेंगे 'मेरे पास मां सीता है.'
धर्म वाली राजनीति :भारत में धर्म और राजनीति साथ-साथ चलती है. कभी राजनीति धर्म के सहारे होती है, तो कभी धर्म में राजनीति होती है. आने वाले महीने (जनवरी) में अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. तो बिहार में भी भगवान श्री राम की धर्मपत्नी मां सीता का भव्य मंदिर के निर्माण की नींव रखी गयी है. ऐसा नहीं कि यह पूरी तरह से धार्मिक मनोभाव से किया जा रहा है. बल्कि लोग तो कहते हैं कि इस धर्म में पूरी तरह से राजनीति छुपी हुई है. या यूं कहें कि दोनों मंदिरों के निर्माण में पार्टियां अपनी राजनीति आगे बढ़ा रही हैं.
नीतीश कुमार ने रखा जानकी मंदिर की नींव : धर्म की राजनीति करने वाली भाजपा, भारत के आजादी के बाद से अपने हर चुनावी एजेंडे में अयोध्या राम मंदिर निर्माण की बात कहती रही है. अब वह दिन भी आ गया जब अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन 24 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. लेकिन, यह भी सच है राम के सहारे राजनीति करने वाली भाजपा माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम को भूल गई.
मां सीता के भव्य मंदिर का शिलान्यास :जब बीजेपी माता सीता के के पुनौरा धाम को भूली, तो बिहार की सियासत की बागडोर संभालने वाले नीतीश कुमार को मां सीता की याद आ गई. आनन-फानन में नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में मां सीता की भव्य मंदिर के निर्माण की घोषणा कर दी. आज इस मंदिर के निर्माण की नींव रखी गई है. शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने सीता कुंड में जाकर विधिवत आरती की.
आधुनिक बनेगा जानकी मंदिर : सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में पर्यटन विभाग की ओर से 72.47 करोड़ रुपए की योजना बनाई गई है. जिसमें मंदिर का निर्माण, एकीकृत भवन, तीर्थ यात्री निवास, सबवे भी बनाया जाएगा. सीतामढ़ी में सीता वाटिका, लव कुश वाटिका का निर्माण भी किया जाएगा. इसके अलावा ध्यान के लिए शांति मंडप का निर्माण कराया जायेगा. पर्यटन विभाग की ओर से मां सीता के जीवन वृतांत को दर्शाने के लिए 3D एनीमेशन की व्यवस्था भी की जाएगी.
''भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या की तर्ज पर ही माता सीता की नगरी पुनौरा धाम को भी विकसित किया जाएगा. बिहार सरकार का यह बहुत बड़ा कदम है. सरकार ने पुनौरा धाम के विकास को लेकर एक बड़ी राशि जारी की है, ताकि जल्द से जल्द पुनौरा धाम का डेवलपमेंट हो सके. इससे यहां के स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा. देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटकों का माता के दर्शन को लेकर का आना-जाना होगा. स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.''- देवेश चंद्र ठाकुर, सभापति, बिहार विधान परिषद
भाजपा के राम तो जदयू की सीता : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मां जानकी मंदिर की नींव रखे, इसके साथ ही राजनीति का दूसरा अध्याय भी शुरू हो गया. जहां एक तरफ भाजपा श्री राम मंदिर को लेकर अपनी सियासत मजबूत करेंगी, तो नीतीश कुमार मां सीता के मंदिर के निर्माण का पूरा श्रेय लेने की कोशिश करेंगे. हालांकि इससे पहले भारत सरकार ने अयोध्या और सीतामढ़ी को जोड़ने के लिए रामायण सर्किट की व्यवस्था की है. श्री राम जहां-जहां गए हैं, उस रूट को जोड़ कर रामायण सर्किट बनाया जा रहा है.
धरतीपुत्री मां सीता :अयोध्या से 400 किलोमीटर दूर सीतामढ़ी में मां सीता का जन्म हुआ था. पुरानी मान्यताओं के मुताबिक बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौरा गांव में मां जानकी की जन्मभूमि है. जिसे पुनौरा धाम के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि माता सीता का जन्म इसी स्थान पर हुआ था.