अहमदाबाद : शहर में एक के बाद एक मानव अवशेष मिलने से पुलिस की नींद उड़ गई है. आखिर कौन है यह हत्यारा? यह सवाल शहर भर की पुलिस को परेशान कर रहा है. हत्या के बाद शवों को टुकड़ों में काटकर कूड़े के ढेर में फेंका जा रहा है. एलिसब्रिज पुलिस और अब शहर भर की पुलिस हत्यारे को खोजने के लिए हाथ-पांव मार रही है.
बरामद टुकड़ों से पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है कि शव किसका है और हत्या करने के पीछे हत्यारे का मकसद क्या है.
दो दिन पहले शहर के वासना क्षेत्र (Vasana area) के सोरईनगर में एक व्यक्ति का केवल धड़ मिला था. उसका सिर गायब था. हाथ और पैर भी नहीं थे. वासना पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मृतक व आरोपित की तलाश कर रही है. वहीं, एलिसब्रिज इलाके में कलगी चौराहे के पास शुक्रवार सुबह एक मानव शरीर के दो पैर मिले. एलिसब्रिज के साथ वासना पुलिस भी जांच करने पहुंची. क्योंकि एक के बाद एक मानव अंग मिल रहे हैं.