दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर - बुद्धदेव भट्टाचार्य

दक्षिण कोलकाता अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, बुद्धदेव भट्टाचार्य अब भी एनआईवी पर हैं और ठीक हैं. पिछली (शुक्रवार) रात ठीक से गुजरी. वयोवृद्ध माकपा नेता को शुक्रवार सुबह वेंटिलेटर से हटाया गया था.

Buddhadeb Bhattacharya
बुद्धदेव भट्टाचार्य

By

Published : Dec 12, 2020, 3:41 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत शनिवार सुबह स्थिर रही. एक अधिकारी ने जानकारी दी कि भट्टाचार्य वेंटिलेटर पर हैं और रात में उन्हें अच्छी नींद आई.

दक्षिण कोलकाता में स्थित एक अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, भट्टाचार्य अब भी एनआईवी पर हैं और ठीक हैं. उनकी पिछली (शुक्रवार) रात ठीक से गुजरी. बता दें कि वयोवृद्ध माकपा नेता को शुक्रवार सुबह वेंटिलेटर से हटाया गया था.

पढ़ें: आईएमए पासिंग आउट परेड: ऑटो ड्राइवर का बेटा बना सैन्य अफसर

उन्होंने बताया, वह फिलहाल होश में हैं. उनका रक्तचाप, नाड़ी स्पंदन और ऑक्सीजन सघनता स्थिर है.उन्हें आईवी के जरिए तरल पदार्थ, एंटीबायोटिक आदि दिए जा रहे हैं.

शुक्रवार को भट्टाचार्य की पत्नी और बेटी ने उनसे मुलाकात की थी. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री को सांस लेने में दिक्कत के बाद नौ दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details