केदारनाथ (उत्तराखंड):उत्तराखंड से मॉनसून विदा ले चुका है. अब फिर से चारधाम यात्रा की रौनक उत्तराखंड में आ चुकी है. रोजाना बड़ी संख्या में लोग चारधाम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा क्रेज केदारनाथ धाम के दर्शनों को लेकर है. केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु इस बार नया रिकॉर्ड भी बना चुके हैं. पूर्व उप राष्ट्रपति की बेटी दीपा वैंकट भी केदारनाथ धाम पहुंची हैं.
चारधाम यात्रा पर पहुंची वेंकैया नायडू की बेटी:पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पुत्री दीपा वैंकट ने केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया है. उत्तराखंड पुलिस ने वेंकैया नायडू की बेटी के अनुभव को साझा करता हुआ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू की बेटी दीपा वैंकट केदारनाथ और उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के दौरान के अपने अनुभव बता रही हैं.
पूर्व उप राष्ट्रपति की बेटी ने शेयर किया अनुभव: पूर्व उप राष्ट्रपति की बेटी दीपा वैंकट बताती हैं कि, वो पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू की बेटी हैं और अपने साथियों के साथ चारधाम यात्रा पर आई हैं. उनके साथ चेन्नई, आंध्र प्रदेश और दिल्ली से साथी आए हैं. वो सभी लोग चारधाम यात्रा पर आए हैं. वो बताती हैं कि कल गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन करके आज सुबह केदारनाथ जी के पावन दर्शन करने आए हैं. यहां से बदरीनाथ जाएंगे.
ये भी पढ़ें:एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने किए बदरी विशाल के दर्शन, केदारनाथ में रुद्राभिषेक कर की देश की खुशहाली की प्रार्थना
वेंकैया नायडू की बेटी ने पीएम मोदी के लिए मांगी दुआ:वेंकैया नायडू की बेटी बताती हैं कि केदारनाथ जी ने हमको दर्शन का अच्छा मौका दिया. उन्होंने कहा कि केदारनाथ समेत चारधाम में बहुत अच्छी व्यवस्था दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धालुओं के लिए इतनी आपदा आने के बाद भी इतनी अच्छी व्यवस्था की है. पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू की बेटी ने कहा कि भगवान केदारनाथ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी कृपा बनाए रखें.
ये भी पढ़ें:Chardham Yatra 2023: 14 नवंबर को बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट, 15 नवंबर को संपन्न होगी यमुनोत्री धाम की यात्रा