नई दिल्ली :उत्तराखंड के पूर्व सांसद (Former Uttarakhand MP) राजेंद्र कुमार बाड़ी (Rajendra Kumar) सहित समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 19 नेता आज (सोमवार) कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
बाड़ी समेत सपा-बसपा के 19 नेता कांग्रेस में शामिल दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में ये नेता उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
देवेंद्र यादव ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, बाड़ी के आने से उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. बाड़ी 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर हरिद्वार से लोकसभा चुनाव जीते थे. उनके साथ हरिद्वार के कई अन्य स्थानीय नेता भी कांग्रेस में शामिल हुए.
आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में रुड़की के नगर पार्षद रवींद्र खन्ना, पूर्व नगर पार्षद मोहित कुमार, उत्तराखंड के पूर्व सचिव एसपी चंद्रपाल सिंह राठौर और कई अन्य हैं.
पढ़ें-कल चुनाव हो तो भाजपा कर्नाटक में सत्ता में नहीं आने वाली : कांग्रेस
ईटीवी भारत से बात करते हुए नव नियुक्त उत्तराखंड पीसीसी प्रमुख गणेश गोंदियाल ने कहा, आज पूर्व सांसद, नगर पार्षद और कई अन्य प्रमुख लोग कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. हमारी पार्टी अब हर कदम पर निश्चित रूप से मजबूत होगी. यह सिर्फ एक शुरुआत है. कई अन्य जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं.
उत्तराखंड कांग्रेस इकाई में नई नियुक्तियों के बारे में पूछे जाने पर गोंदियाल ने कहा, यह सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि मेरे लिए एक अवसर भी है. हम इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. हम उत्तराखंड को एक स्थिर सरकार देंगे, जो लोगों के सभी सपनों को पूरा करेगी.