वाराणसी:अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटनकाशी केअपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान हिलेरी क्लिंटन लगातार बनारस को समझने की कोशिश कर रही हैं. पहले दिन उन्होंने बनारस के गंगा घाटों की खूबसूरती को निहारने के साथ ही गंगा आरती भी देखी. इस दौरान क्लिंटन मंत्रमुग्ध नजर आईं. इसके बाद शुक्रवार को वे बनारस की बुनकारी और हस्तकला से रूबरू हुईं. हिलेरी क्लिंटन का भारत में ये पहला निजी दौरा है.
हिलेरी क्लिंटन ने शुक्रवार को बनारस में रेशम की टाई और एक रेशम का स्कार्फ खरीदा. इस दौरान उन्होंने बनारसी साड़ियों की भी जमकर तारीफ की. हिलेरी काशी भ्रमण के दौरान कैण्टोन्मेंट स्थित मेहता सिल्क म्यूजियम पहुंचीं. यहां उन्होंने हथकरघे पर रेशम की बुनाई देखीं और विश्व प्रसिद्ध बनारस ब्रोकेड को काफी पसंद किया. शनिवार सुबह भी हिलेरी क्लिंटन बनारस को जानने के लिए नमो घाट पहुंचीं. टूरिज्म वेलफेयर ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने उन्हें काशी में हुए अभूतपूर्व पर्यटन विकास के बारे में भी बताया. इस दौरान काशी के नव विकसित पर्यटन स्थलों पर आधारित टीडब्लूए का पर्यटन कैलेंडर भी भेंट किया गया.