वाशिंगटन :अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, हालांकि उनकी पत्नी मिशेल संक्रमित नहीं हैं. ओबामा ने रविवार को ट्वीट किया, पिछले करीब दो दिन से मेरे गले में खराश थी, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं.’’उन्होंने कहा, शुक्र है कि मैंने और मिशेल ने टीकाकरण करा लिया था और बूस्टर खुराक भी ली है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बराक ओबामा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, बराक ओबामा, मैं आपके जल्द स्वस्थ होने और आपके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बताया है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, हालांकि उनकी पत्नी मिशेल संक्रमित नहीं हैं.