Mayawati Visit MP: निवाड़ी में मायावती का बड़ा आरोप, कांग्रेस-बीजेपी कर रहे EVM का दुरुपयोग, हमारा हुआ बहुत नुकसान - निवाड़ी में मायावती की चुनावी सभा
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम व बसपा सुप्रीमो मायावती सोमवार को एमपी के निवाड़ी पहुंची. यहां मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया.
निवाड़ी। मध्यप्रदेश के चुनावी समर में एक के बाद एक नेता एमपी पहुंच रहे हैं. जनता को लुभाने के लिए कई वादे और दावे कर रहे हैं. ऐसे में बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती कहां पीछे रहने वालीं थी. सोमवार को बसपा सुप्रीमो पांच दिन के एमपी दौरे पर आईं हैं. जहां वे अलग-अलग क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी. इसी क्रम में सोमवार को मायावती निवाड़ी जिला पहुंची. जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए ईवीएम का जिक्र किया, साथ ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर आरोप लगाए.
ईवीएम का दुरुपयोग हो रहा: पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने ईवीएम का बड़ा दुरुपयोग किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब-जब चुनाव बैलेट पेपर से हुए हैं, हमारी पार्टी का जनाधार बढ़ता रहा. जो भी पार्टी चाहे केंद्र में कांग्रेस या बीजेपी सत्ता में रही है. इन्होंने ईवीएम का दुरुपयोग किया है. जिसके चलते हमे बहुत कुछ नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन ईवीएम के चक्कर में आप लोग ऐसा मत करना कि आप लोग वोट डालने न जाएं.
धांधली करने वालों को सिस्टम हो जाता है फेल: मायावती ने लोगों से अपील की आप लोग वोट डालने जरुर जाना, क्योंकि जो ये लोग धांधली करते हैं, कभी-कभी इनका सिस्टम फेल भी हो जाता है. इसलिए आप लोगों को वोट डालना बहुत जरुरी है. इसके अलावा मायावती ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी व दूसरी विरोधी पार्टियों के साम-दाम दंड भेद से भी सर्तक रहने की बात कही.
कांग्रेस पर बाबा साहेब को भारत रत्न न देने का आरोप: मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में ज्यादातर सरकारी कार्य प्राइवेट सेक्टर के जरिए देश के अधिकांश बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्ना सेठों को दिए जा रहे हैं. इसके कारण आज पूरे देश के इन वर्गों के अलावा किसी और जाति के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते पूरे देश में दलितों, आदिवासियों के साथ अन्य पिछड़े वर्गों को भी सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न न देने का भी आरोप लगाया है. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब हमारी सरकार रही, गरीब, मजदूर लोगों को खेती करने के लिए फ्री सरकारी जमीन दी है. वहीं लाखों गरीब लोगों को रहने के लिए मकान नहीं थे, सरकारी खर्च से हमने गरीब लोगों को मकान बनाकर दिए. अब हमारी नकल करते हुए दूसरी पार्टियां भी वही कर रहे हैं.