लखनऊ :उत्तर प्रदेश केपूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Uttar Pradesh) कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences) भर्ती कराया गया है. कल्याण सिंह का इलाज लोहिया संस्थान के मेडिसिन विभाग में चल रहा है. लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक कल्याण सिंह क्रिएटिनिन बढ़ी हुई है, हालांकि अभी उनकी तबीयत स्थिर है.
सीएम योगी ने जाना कल्याण सिंह का हाल
कल्याण सिंह को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार सुबह लोहिया संस्थान जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 10 मिनट संस्थान में रहे और डॉक्टरों से पूर्व सीएम कल्याण सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली साथ ही सीएम योगी ने कल्याण सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना भी सीएम योगी के साथ मौजूद रहे.
कल्याण सिंह से अस्पताल में मिले सीएम योगी पढ़ें :ओवैसी की चुनौती स्वीकारते हुए योगी बोले- 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में जीतेंगे 300 से ज्यादा सीटें
बता दें कि कल्याण सिंह पहली बार कल्याण सिंह जून 1991 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. भाजपा के तेज तर्रार नेताओं में शामिल रहे कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर खासे चर्चा में रहे. बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद उन्होंने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए 6 दिसंबर 1992 को मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया.
इसके बाद कल्याण सिंह सितम्बर 1997 से नवंबर 1999 तक पुनः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. बाबरी विध्वंस मामले में वह सीबीआई की जांच का सामना कर चुके हैं. हालांकि बाद में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें आरोपों से मुक्त कर दिया था.
कल्याण सिंह राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके हैं. वे 4 सितंबर 2014 से 8 सितंबर 2019 तक राजस्थान के राज्यपाल थे. इसके बाद जनवरी 2015 में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था. उन्होंने 12 अगस्त 2015 तक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का पदभार संभाला था.