रुद्रपुर:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं. पंतनगर एयरपोर्ट पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, उसके बाद रुद्रपुर की ओर रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही जोशीमठ आपदा पर बोलते हुए कहा कि जोशीमठ जैसी जगह पूरी धंस गई है, आखिरकार सरकार कर क्या रही है? उन्होंने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
जोशीमठ आपदा के बहाने सरकार पर साधा निशाना:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार देश से हटेगी, तब बेरोजगारी खत्म होगी. भाजपा हटेगी तो महंगाई कम होगी, भाजपा हटेगी तो न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को ये सोचना चाहिए कि जोशीमठ जैसी जगह पूरी धंस गई है, आखिरकार सरकार कर क्या रही है?