दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पति पत्नी जैसा है पीएम मोदी और अडानी का रिश्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के बिगड़े बोल - झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर

चतरा में रविवार को हुए कांग्रेस के जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सुबोधकांत सहाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए ये तक कह दिया कि अडानी के साथ उनका रिश्ता पति पत्नी की तरह है.

SubodhKant Sahay has made objectionable remarks on pm modi
सुबोधकांत सहाय

By

Published : Apr 7, 2023, 11:02 PM IST

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय और अविनाश पांडे का बयान

चतरा:जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में शिरकत करने चतरा पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद उनकी सदस्यता जाने और उनके द्वारा सरकारी आवास खाली कराने के बाद कांग्रेस नेता लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लुटेरों और भ्रष्टाचारियों का संरक्षक कहा गया. यही नहीं सुबोधकांत सहाय ने ये तक कह दिया कि पीएम मोदी और अडानी के बीच पति पत्नी जैसा रिश्ता है.

ये भी पढ़ें:पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के बिगड़े बोल, पीएम मोदी को बताया मदारी, स्मृति ईरानी पर भी की टिप्पणी

कांग्रेस पूरे देश में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम चला रही है. इसके जरिए वह लोगों को केंद्र सरकारी की गलत नीतियों की जानकारी दे रही है. चतरा में कार्यक्रम के दौरान सुबोधकांत सहाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी पर निशाना साधते हुए ये तक कह दिया किया कि इमानदारी का ढोंग करने वाले मोदी और अडानी के बीच पति-पत्नी जैसा संबंध है. यहां कांग्रेस नेता ने कहा कि आज देश में भ्रष्ट, भगोड़े व्यापारियों के कारण आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है, अत्याचार चरम सीमा पर है, संविधान से केंद्र सरकार के संरक्षण में खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है.

कार्यक्रम में कांग्रेस नेता ने कहा कि वे सड़क से सदन तक केंद्र सरकार की गलत नीतियों से आम लोगों को अवगत कराएंगे. जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कार्यकर्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार ने लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. ऐसे में जनता को सजग रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार पूरी तरह लोकतंत्र को खत्म करने पर उतारू है. प्रधानमंत्री मोदी की सरकार अब विपक्ष के सवाल पूछने के संवैधानिक अधिकारों पर भी प्रतिबंध लगाना चाहती है. राहुल गांधी ने सरकार से सिर्फ इतना पूछा था कि अडानी को 20 हजार करोड़ रुपये आखिर किस कंपनी से मिले हैं? केंद्र सरकार उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गई. लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार करते हुए राहुल गांधी की सदस्यता तक समाप्त करवा दी. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि हमारी लड़ाई देश के लुटेरों के साथ है, जो सत्ता के संरक्षण में संविधान को चुनौती दे रहे हैं.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस डरने वाली नहीं है, अब हम सड़क से लेकर सदन तक जनता की आवाज बनेंगे और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने झारखंड के शिक्षा मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सच्चा टाइगर बताया, उन्होंने कहा कि 1932 का खतियान से लेकर पारा शिक्षकों के हित में कई सार्थक निर्णय लेकर राज्य में अपनी अलग पहचान बनाई है, जो राज्य के युवा हमेशा याद रखेंगे.

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कार्यक्रम से पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जगरनाथ महतो हेमंत कैबिनेट के सबसे मजबूत स्तंभ थे. वे 1932 का खतियान लागू कराने के आंदोलन से लेकर पारा शिक्षकों और शिक्षकों के कल्याण में बेहतर कार्य के लिए हमेशा याद किए जाएंगे. कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा की जगरनाथ धरतीपुत्र होने के साथ-साथ झारखंड आंदोलन में अपने सकारात्मक भूमिका निभाने के लिये जाने जाते थे. क्षेत्र में उनके जनाधार ने ही उन्हें पूरे प्रदेश में टाइगर के नाम से प्रसिद्ध किया था, ऐसे में असली झारखंडी टाइगर को किसी भी परिस्थिति में भुला नहीं जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details