दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन की अचानक तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में एडमिट

भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को वायरल निमोनिया की शिकायत के बाद दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया है. एम्स के डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है. शुक्रवार को रिपोर्ट आएगी.

d
d

By

Published : Aug 17, 2023, 10:52 PM IST

नई दिल्लीः गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उनको दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने वायरल निमोनिया की शिकायत की थी. अभी उनकी कुछ जांचें की गई हैं. हालत स्थिर है. शुक्रवार को जांच की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर यह फैसला करेंगे कि उन्हें घर जाने दिया जाए या ऑब्जर्वेशन में रखा जाए.

दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने उनको आराम करने की सलाह दी है. सूचना है कि हुसैन बीते 11 अगस्त को वह पटना से दिल्ली गए थे. उनकी थोड़ी सी तबीयत बिहार में ही खराब थी. इसके बाद वह दिल्ली आए थे. पूर्व मंत्री की तबीयत बिगड़ने पर बिहार से लेकर दिल्ली तक उनके समर्थक चिंतित हैं और सलामती की दुआ मांग रहे हैं.

BJP के कद्दावर नेता हैं हुसैनः शाहनवाज हुसैन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वह दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. हाल में बिहार की नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री भी रह चुके हैं. हुसैन तीन बार लोकसभा सांसद (1999, 2006, 2009) रह चुके हैं. फिलहाल वह बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं.

इसी साल दिल्ली हाईकोर्ट ने रेप केस में दी है राहतः 6 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को बड़ी राहत दी थी. कोर्ट ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश देने वाले ट्रायल कोर्ट के आदेश को निरस्त कर दिया था. ट्रायल कोर्ट ने हुसैन और उनके भाई के खिलाफ एक एनजीओ चलाने वाली महिला का दुष्कर्म करने की शिकायत के मामले में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details