कोलकाता: पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यब्रत मुखर्जी का दक्षिण कोलकाता के बालीगंज स्थित सनीपार्क स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. उन्हें राजनीतिक बिरादरी में 'ज़ोलू मुखर्जी' (Zulu Mukherjee) के नाम से जाना जाता था. दिग्गज वकील और राजनीतिक नेता के निधन की खबर पर शोक के साथ विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया. मुखर्जी के पुत्र सौमेंद्रनाथ मुखर्जी अब राज्य के महाधिवक्ता हैं.
शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया, 'सत्यव्रत मुखर्जी, जोलू बाबू के नाम से लोकप्रिय थे. सत्यव्रत मुखर्जी अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में सांसद और मंत्री थे. उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों के प्रति संवेदना. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले. ओम शांति.'
सत्यव्रत मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कृष्णानगर से सांसद थे. सत्यव्रत मुखर्जी का जन्म 1932 में बांग्लादेश में ब्रिटिश शासन के तहत सिलहट (अब असम) में हुआ था. कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने कानून में अपनी रुचि को आगे बढ़ाया. लंदन में कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद, वह प्रैक्टिस करने के लिए भारत लौट आए. इसके बाद सत्यब्रत मुखर्जी देश के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बने.