मंगलुरु : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस (Oscar Fernandes) के गिरने के बाद उन्हें शहर के येनेपॉय अस्पताल (Yenepoya hospital) में भर्ती कराया गया है. आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. उनके परिवार के लोगों ने इस बात की जानकारी दी.
कर्नाटक : योग के दौरान गिरे पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस, अस्पताल में भर्ती - योग के दौरान गिरे ऑस्कर फर्नांडिस
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस (Oscar Fernandes) के गिरने के बाद उन्हें शहर के येनेपॉय अस्पताल (Yenepoya hospital) में भर्ती कराया गया है. उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. उनके परिवार के लोगों ने इस बात की जानकारी दी.
ऑस्कर फर्नांडिस
दरअसल, ऑस्कर फर्नांडिस रविवार की सुबह एक योगाभ्यास के दौरान अपना नियंत्रण खो बैठे और गिर पड़े. गंभीर चोट नहीं होने पर उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन शाम को जब वह डायलिसिस के लिए येनेपोया अस्पताल गए तब डॉक्टरों ने उनकी जांच की तो उनके दिमाग में खून का थक्का जमा होने का पता चला. फिलहाल आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है.
पढ़ें :केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, लगी मामूली चोट