दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कहा- आतंकवादियों की तरह काम कर रही यूपी सरकार - rajasthan hindi news

अलवर में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने प्रयागराज में अतीक अहमद औऱ अशरफ की हत्या मामले में यूपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आतंकवादियों की तरह काम कर रही है.

Former Union Minister Jitendra Singh in Alwar
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान

By

Published : Apr 17, 2023, 5:10 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान

अलवर.उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की हत्याकांड ने पूरे देश में हलचल मचा दी है. घटना से प्रदेश के साथ ही देश की राजनीति में भी उबाल आ गया है. राज नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है. अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की तरह सरकार काम कर रही है. जंगलराज हो गया है. लोगों को भटकाने के लिए इस तरह की घटनाएं साजिश के तहत से कराई जा रही हैं.

राहुल गांधी के करीबी व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जिले के फूलबाग पैलेस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं से मुलाकात कर बातचीत की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में जितेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या मामले में कहा कि सरकार आतंकवादियों की तरह काम कर रही है. खुलेआम विधानसभा में धमकी देने के बाद इस तरह की घटना होना साफ करता है कि सरकार खुद ऐसी वारदातें करवा रही है. लोकतंत्र में इस तरह के हालात नहीं होने चाहिए. सभी को अपनी बात रखने का अधिकार होता है.

पढ़ें.जो यूपी में हो रहा है, वो तो आसान काम है, मुश्किल कार्य तो कानून का पालन करना है : मुख्यमंत्री गहलोत

लोकसभा में केंद्र सरकार किसी को अपना पक्ष रखने नहीं देती है. सरकार, उसके मंत्री और नेता मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे देश का माहौल खराब कर रखा है. लोग आपस में लड़ रहे हैं. धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा है. देश में बेरोजगारी, विकास कार्यों पर बात नहीं होती है. उत्तर प्रदेश की घटना ने सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. सरकार की कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं.

पढ़ें.सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर मीणा ने अतीक और अशरफ मर्डर पर कहा- यह सिर्फ डर का माहौल बनाने का तरीका

सत्यपाल मलिक ने किया बड़ा खुलासा
जितेंद्र सिंह ने कहा कि हाल ही में सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान सामने आया है. वो राज्यपाल रहे हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. अगर उन्होंने कुछ कहा है तो इसका मतलब बात सही है. इसलिए पूरे मामले से लोगों का ध्यान डायवर्ट करने के लिए उत्तर प्रदेश में घटना को अंजाम दिया गया है.

पुलवामा हमले की होनी चाहिए जांच
जितेंद्र सिंह ने कहा कि पुलवामा हमले की जांच होनी चाहिए. उस घटना में हमारे देश के 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए. घटना ने सभी पूरे देश को झकझोर कर रख दिया लेकिन सत्पाल मलिक के बयान के बाद यह साफ है कि कहीं ना कहीं सरकार की मंशा ठीक नहीं है. इसलिए मामले की जांच होनी चाहिए. इसमें जो भी जिम्मेदार लोग हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details