दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

GST में 120 बार संशोधन हो सकता है तो कृषि कानूनों में क्यों नहीं : भाजपा के पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह - पूर्व कृषि मंत्री बीरेंद्र सिंह न्यूज

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को रोहतक में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि छोटूराम विचार मंच ने किसान आंदोलन के समर्थन के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है.

भाजपा के पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह
भाजपा के पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह

By

Published : Dec 19, 2020, 6:25 PM IST

रोहतक :तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह भी कूद पड़े है. आज उन्होंने रोहतक में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि छोटूराम विचार मंच किसान आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल में यात्राएं करेगा. साथ ही उन्होंने मांग की कि जीएसटी की तरह ही तीन किसी कानूनों में भी संशोधन होना चाहिए.

'हमने आंदोलन समर्थन की रणनीति बना ली है'
जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता तीन कृषि कानूनों को सही बताने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और एसवाईएल का पानी लाने के लिए उपवास भी रखने की बात चल रही है. ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह किसान आंदोलन के समर्थन में कूद रहे हैं. उन्होंने आज रोहतक में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि छोटूराम विचार मंच ने किसान आंदोलन के समर्थन के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है.

भाजपा के पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह से विशेष बातचीत

गांव-गांव विरोध यात्रा निकालेंगे

बीरेंद्र सिंह और उनके समर्थन दिल्ली के चारों तरफ हरियाणा के जिलों में भूख हड़ताल करेंगे और गांव-गांव यात्रा निकाली जाएंगी. उन्होंने कहा कि हर मुद्दे का हल बातचीत से होता है और उन्हें उम्मीद है कि यह हल भी बातचीत से निकल आएगा.

ये भी पढ़ें-समर्थकों के साथ किसानों की लड़ाई में होंगे शामिल: चौधरी बीरेंद्र सिंह

'जीएसटी की तरह कानूनों में बदलाव होना चाहिए'

उन्होंने सरकार से मांग की कि जीएसटी के बदलाव की तरह इन कानूनों में भी बदलाव होना चाहिए ताकि किसानों को फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं से भी बातचीत करेंगे और अगर किसान यूनियन के नेताओं ने धरना स्थल पर बुलाएंगे तो जरुर जाकर वहां अपनी बात रखेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता उनके पीछे रहेगा और वह कार्यक्रम की अगुआई करेगा.

'SYL का पानी तो आ जाएगा, पहले इस मुद्दे का समाधान जरूरी'

वहीं बीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा आज जो एसवाईएल के मुद्दे को उठा रही है. एसवाईएल का पानी तो बाद में भी आ जाएगा फिलहाल किसानों के मुद्दे का समाधान करना चाहिए. जहां तक इस आंदोलन को कांग्रेस द्वारा हाईजैक करने की बात उठ रही है तो कांग्रेसी तो सिर्फ पांच से मठाधीश की पार्टी बनकर रह गई है. उनमें इतनी ताकत ही नहीं है कि वह किसी आंदोलन को हाईजैक कर सके हरियाणा में जेजेपी पार्टी द्वारा सरकार का साथ छोड़ने के मुद्दे पर बीरेंद्र सिंह बोले की जेजेपी और भाजपा का गठबंधन हरियाणा में है, लेकिन एक ओर तो किसानों का प्रेशर है तो दूसरी ओर सत्ता यह फैसला जेजेपी पार्टी को करना है.

ये पढ़ें-सरकार ने किसानों की सभी मांगें मानी, कृषि कानून रद्द नहीं हो सकते: अजय चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details