रोहतक :तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह भी कूद पड़े है. आज उन्होंने रोहतक में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि छोटूराम विचार मंच किसान आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल में यात्राएं करेगा. साथ ही उन्होंने मांग की कि जीएसटी की तरह ही तीन किसी कानूनों में भी संशोधन होना चाहिए.
'हमने आंदोलन समर्थन की रणनीति बना ली है'
जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता तीन कृषि कानूनों को सही बताने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और एसवाईएल का पानी लाने के लिए उपवास भी रखने की बात चल रही है. ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह किसान आंदोलन के समर्थन में कूद रहे हैं. उन्होंने आज रोहतक में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि छोटूराम विचार मंच ने किसान आंदोलन के समर्थन के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है.
गांव-गांव विरोध यात्रा निकालेंगे
बीरेंद्र सिंह और उनके समर्थन दिल्ली के चारों तरफ हरियाणा के जिलों में भूख हड़ताल करेंगे और गांव-गांव यात्रा निकाली जाएंगी. उन्होंने कहा कि हर मुद्दे का हल बातचीत से होता है और उन्हें उम्मीद है कि यह हल भी बातचीत से निकल आएगा.
ये भी पढ़ें-समर्थकों के साथ किसानों की लड़ाई में होंगे शामिल: चौधरी बीरेंद्र सिंह