जोधपुर.राजस्थान में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. हालांकि, मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. कयास लगाए जा रह हैं कि मोदी-शाह की जोड़ी यहां पर भी सीएम फेस को लेकर चौंका सकती है. इस बीच भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सीएम बनाने की वकालत की है. स्वामी ने कहा है कि वह स्टेट चला सकती हैं. वहीं, स्वामी ने तीन राज्यों में भाजपा की जीत का श्रेय भी हिंदुत्व को ही दिया है.
हार गए तो काहे की गारंटी : मंगलवार को जोधपुर से दिल्ली जाते समय एअरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता सुब्रमण्य स्वामी ने कहा कि भाजपा की तीनों राज्यों में हुई जीत का श्रेय हिंदुत्व को जाता है. हिंदुत्व के कारण ही हमें अतिरिक्त बल मिला है. राजस्थान में सीएम किसे बनाना चाहिए, इस सवाल पर स्वामी ने कहा कि जो काबिल हो उसे बनाना चाहिए, लेकिन मेरी राय में वसुधंरा राजे को बनाना चाहिए. वो स्टेट चला सकती हैं, अनुभवी हैं. उनके कई लोग चुनाव जीत कर आए हैं, बाकी पार्टी का निर्णय होगा. कांग्रेस की गारंटियों पर स्वामी ने कहा कि वे हार गए तो काहे की गारंटी.