दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'वसुंधरा राजे अनुभवी हैं, मेरी राय में उन्हें बनाना चाहिए राजस्थान का मुख्यमंत्री'- सुब्रमण्यम स्वामी - वसुंधरा राजे राजस्थान की अगली मुख्यमंत्री

राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर हलचल तेज हो चली है. वसुंधरा राजे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए भाजपा विधायक वकालत कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि राजे अनुभवी हैं, इसलिए उन्हें सीएम बनाना चाहिए.

BJP leader Subramanian Swamy
BJP leader Subramanian Swamy

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 3:50 PM IST

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी

जोधपुर.राजस्थान में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. हालांकि, मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. कयास लगाए जा रह हैं कि मोदी-शाह की जोड़ी यहां पर भी सीएम फेस को लेकर चौंका सकती है. इस बीच भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सीएम बनाने की वकालत की है. स्वामी ने कहा है कि वह स्टेट चला सकती हैं. वहीं, स्वामी ने तीन राज्यों में भाजपा की जीत का श्रेय भी हिंदुत्व को ही दिया है.

हार गए तो काहे की गारंटी : मंगलवार को जोधपुर से दिल्ली जाते समय एअरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता सुब्रमण्य स्वामी ने कहा कि भाजपा की तीनों राज्यों में हुई जीत का श्रेय हिंदुत्व को जाता है. हिंदुत्व के कारण ही हमें अतिरिक्त बल मिला है. राजस्थान में सीएम किसे बनाना चाहिए, इस सवाल पर स्वामी ने कहा कि जो काबिल हो उसे बनाना चाहिए, लेकिन मेरी राय में वसुधंरा राजे को बनाना चाहिए. वो स्टेट चला सकती हैं, अनुभवी हैं. उनके कई लोग चुनाव जीत कर आए हैं, बाकी पार्टी का निर्णय होगा. कांग्रेस की गारंटियों पर स्वामी ने कहा कि वे हार गए तो काहे की गारंटी.

पढे़ं. राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे 20 से अधिक विधायक, बहादुर कोली बोले- राजे को सीएम बनाना चाहिए

निफ्ट में दिया था उद्बोधन :नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार रात को स्वामी ने भारतीय इतिहास पर अपना उद्बोधन दिया. इस कार्यक्रम में देश भर से युवा एकत्र हुए थे. स्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें जो इतिहास पढ़ाया गया, उसमें बहुत कुछ गलत और सही है, क्योंकि अंग्रेजों ने हमारे इतिहास में बहुत कुछ उलट-पुलट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details