हैदराबाद :मुनुगोड़े उपचुनाव से पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को झटका देते हुए पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़ ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वह चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के टिकट के आकांक्षी थे और टीआरएस द्वारा के. प्रभाकर रेड्डी को मैदान में उतारने के फैसले से नाराज थे. गौड़ ने अपना इस्तीफा टीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को भेज दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.
गौरतलब है कि वह 2014 में भोंगीर निर्वाचन क्षेत्र से टीआरएस के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गए थे. हालांकि, 2019 में वह कांग्रेस पार्टी के कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी से हार गए थे. गौड़ के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना है. शुक्रवार को वह अपने कुछ समर्थकों के साथ नई दिल्ली गए थे. उनके भगवा पार्टी में शामिल होने को लेकर राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं.