दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व सांसद डॉ बूरा नरसैय्या ने छोड़ा TRS का साथ, दिया इस्तीफा - TRS Ex MP B Narasaiah

तेलंगाना में टीआरएस के पूर्व सांसद डॉ बूरा नरसैय्या गौड़ ने पार्टी प्रमुख और तेलंगाना के सीएम केसी राव को लिखे पत्र में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 15, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 3:50 PM IST

हैदराबाद :मुनुगोड़े उपचुनाव से पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को झटका देते हुए पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़ ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वह चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के टिकट के आकांक्षी थे और टीआरएस द्वारा के. प्रभाकर रेड्डी को मैदान में उतारने के फैसले से नाराज थे. गौड़ ने अपना इस्तीफा टीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को भेज दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.

गौरतलब है कि वह 2014 में भोंगीर निर्वाचन क्षेत्र से टीआरएस के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गए थे. हालांकि, 2019 में वह कांग्रेस पार्टी के कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी से हार गए थे. गौड़ के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना है. शुक्रवार को वह अपने कुछ समर्थकों के साथ नई दिल्ली गए थे. उनके भगवा पार्टी में शामिल होने को लेकर राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं.

माना जा रहा है कि पूर्व सांसद ने राज्य भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय और तेलंगाना के प्रभारी महासचिव तरुण चुग से मुलाकात की थी. यह भी बताया गया है कि उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की और पार्टी में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की. चुग ने हालांकि, शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्हें गौड़ के भाजपा में शामिल होने की कोई सूचना नहीं है.

तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले यह घटनाक्रम भगवा पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा. कोमातीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी के कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हुई थी.

Last Updated : Oct 15, 2022, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details