नई दिल्ली:बीजेपी ने त्रिपुरा में राज्यसभा उपचुनाव लड़ने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब का चयन किया है. भाजपा ने त्रिपुरा की एकमात्र राज्यसभा सीट पर 22 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को नामित किया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने 9 सितंबर की देर रात इस फैसले की घोषणा की. बिप्लब कुमार देब की छवि त्रिपुरा में बड़े बीजेपी नेता के तौर पर रही है.
यह घोषणा उस दिन की गई जब पूर्व मुख्यमंत्री को हरियाणा राज्य के लिए 'प्रभारी' नियुक्त किया गया. विनोद कुमार सोनकर के स्थान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को त्रिपुरा का प्रभारी नियुक्त किया गया है. देब ने एक बयान में नामांकन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया.