दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे TNPCB पूर्व अध्यक्ष ने की आत्महत्या

भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Tamil Nadu Pollution Control Board) के पूर्व अध्यक्ष ने आत्महत्या (Former president commits suicide) कर ली है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.

Courtesy@agency
सौजन्य@एजेंसी

By

Published : Dec 3, 2021, 4:57 PM IST

चेन्नई : भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे TNPCB पूर्व अध्यक्ष ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. उसका शव वेलाचेरी के न्यू सचिवालय कॉलोनी गली में अपने आवास पर अपने बेडरूम में पाया गया है. सबसे पहले उनकी पत्नी ने उनके शव को बेडरूम में देखा था.

पूर्व आईएफएस अधिकारी टीएनपीसीबी के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे थे और सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) ने 24 सितंबर को उनके घर पर औचक छापे मारे थे.

डीवीएसी के अधिकारियों को छापेमारी के दौरान उनके आवास से 13.5 लाख रूपये (बेहिसाब), 2.5 करोड़ रुपये मूल्य का 8 किलो सोना और संपत्ति के लेन-देन से जुड़े कुछ दस्तावेज मिले थे. छापेमारी के दौरान आवास से दस किलो चंदन की लकड़ी भी मिली थी.

एवी वेंकटचलम 2018 में आईएफएस से सेवानिवृत्त हुए और 2019 में तत्कालीन एआईएडीएमके सरकार द्वारा उन्हें टीएनपीसीबी के अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. डीवीएसी ने उनके खिलाफ 14 अक्टूबर 2013 से 29 जुलाई 2014 के कार्यकाल के दौरान तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव के रूप में कार्य करते हुए मामले दर्ज किए थे.

यह भी पढ़ें- चक्रवात 'जवाद' से मुकाबले के लिए एनडीआरएफ की 64 टीमें तैनान : DG NDRF

वेलाचेरी पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया है. सरकारी रोयापेट्टाह अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details