चेन्नई : भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे TNPCB पूर्व अध्यक्ष ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. उसका शव वेलाचेरी के न्यू सचिवालय कॉलोनी गली में अपने आवास पर अपने बेडरूम में पाया गया है. सबसे पहले उनकी पत्नी ने उनके शव को बेडरूम में देखा था.
पूर्व आईएफएस अधिकारी टीएनपीसीबी के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे थे और सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) ने 24 सितंबर को उनके घर पर औचक छापे मारे थे.
डीवीएसी के अधिकारियों को छापेमारी के दौरान उनके आवास से 13.5 लाख रूपये (बेहिसाब), 2.5 करोड़ रुपये मूल्य का 8 किलो सोना और संपत्ति के लेन-देन से जुड़े कुछ दस्तावेज मिले थे. छापेमारी के दौरान आवास से दस किलो चंदन की लकड़ी भी मिली थी.