हैदराबाद/नई दिल्ली : तेलंगाना राष्ट्र समिति के वरिष्ठ नेता और तेलंगाना के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेंद्र आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी भी उपस्थिति रहें.
बता दें कि उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व से सीधे मुलाकात की थी. आलाकमान ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. राजेंद्र के अलावा टीआरएस के कुछ और नेता भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजेंद्र सत्तारूढ़ टीआरएस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. उन्होंने कहा था, मैं सीधा अध्यक्ष को इस्तीफा पत्र देना चाहता था लेकिन मैं उनसे मिल नहीं पाया, तो इन परिस्थितियों में मुझे विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपना पड़ा.